नई दिल्ली: सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की स्कीमों का बड़ा आकर्षण रहता है। आजकल लोग कम जोखिम और बेहतर रिटर्न वाली स्कीमों को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसलिए ऐसे लोग पोस्ट ऑफिस को उम्दा विकल्प मानते हैं। चलिए हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीमों के बारे में बताते हैं जो आपके बेहतर कल का सुरक्षित निवेश मानी जाती हैं।
चलिए आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई सुकन्या योजना के बारे में बताते हैं जो आपके बेटी के भविष्य का खरा निवेश हो सकती है।
सुकन्या योजना- इस योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में आप एक खाते में एक हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की सीमा तक कितनी भी रकम जमा करवा सकते हैं। इस खाते में खाता खुलने के 14 साल बाद तक ही पैसा जमा होगा, हालांकि यह खाता आपकी कन्या के 21 साल का होने पर ही मैच्योर होगा। बेटी के 18 साल का होने पर आप चाहें तो खाते से आधा पैसा निकाल सकते हैं वहीं कन्या के 21 साल का होने पर उसके माता-पिता को खाते का पूरा पैसा मिल जाएगा। इस योजना की सबसे अहम बात यह है कि अगर 18 से 21 साल के दौरान ही बेटी की शादी करा दी जाती है तो यह अकाउंट उसी साल बंद हो जाएगा। अगर किसी के दो बेटियां हैं तो वो दो खाते खुलवा सकता है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और किस स्कीम में निवेश है बेहतर