नई दिल्ली: दिग्गज विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज अपने टिकटों पर 25 फीसदी की छूट दे रही है। बुधवार से शुरू हुई इस सेवा का लाभ सिर्फ चार दिनों तक ही मिलेगा। छूट वाली इन टिकटों के जरिए पर आप 15 जून से 15 अक्टूबर तक यात्रा कर पाएंगे।
स्पाइस जेट और इंडिगो द्वारा सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने के बाद ही जेट ने इस तरह की योजना निकाली है। हालांकि अन्य विमानन कंपनियों ने जेट की इस पेशकश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक स्पाइस जेट के जेट एयरवेज की तर्ज पर ही टिकट बिक्री की संभावना है।
आपको बता दें जेट की इस सेवा का लाभ देश के 51 चुनिंदा स्थानों के लिए ही मिल पाएगा। जेट एयरवेज बाजार में 23 फीसदी हिस्सेदारी रखता है और वह घरेलू उड़ानों में रोजाना 65,000 यात्रियों को अपनी सेवाएं देता है। इस तरह की डिस्काउंटेड टिकटों के जरिए एयरलाइंस को बुकिंग और आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।