Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. भूमि, श्रम तथा कराधान के क्षेत्र में सुधार बेहद जरूरी: वित्त मंत्री

भूमि, श्रम तथा कराधान के क्षेत्र में सुधार बेहद जरूरी: वित्त मंत्री

सैन फ्रांसिस्को: भारत में व्यवसाय के लिए वैश्विक स्तर का माहौल बनाने का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के भूमि, श्रम और

PTI
Updated on: June 24, 2015 18:44 IST
भूमि, श्रम तथा कराधान...- India TV Hindi
भूमि, श्रम तथा कराधान के क्षेत्र में सुधार बेहद जरूरी: वित्त मंत्री

सैन फ्रांसिस्को: भारत में व्यवसाय के लिए वैश्विक स्तर का माहौल बनाने का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के भूमि, श्रम और कराधान क्षेत्र में सुधार बेहद जरूरी हो गये हैं। जेटली ने कहा कि सरकार सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने विदेशी निवेशकों की चिंताएं दूर करनेके लिए परामर्श की स्थायी व्यवस्था का भी वादा भी किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने विभिन्न कर सुधारों पर अमल शुरू कर दिया है। जेटली ने कहा, कर नीति में आक्रामकता शांत हुई है, कराधान का ढांचा ज्यादा अनुकूल हुआ है और पहले की तुलना में इसमें विरोधभाव बहुत घट गया है।

उन्होंने कहा भूमि, श्रम और कराधान - ये तीन ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार बेहद आवश्यक हैं। कई निवेशकों ने इसका जिक्र किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement