Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. IPO: इंडिगो का आईपीओ आएगा 27 अक्‍टूबर को, 700-765 रुपए प्रति शेयर होगी कीमत

IPO: इंडिगो का आईपीओ आएगा 27 अक्‍टूबर को, 700-765 रुपए प्रति शेयर होगी कीमत

नई दिल्‍ली। लॉ कॉस्‍ट एयरलाइंस इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शेयरों की कीमत तय कर दी है। इंडिगो का आईपीओ 27 अक्‍टूबर को बाजार में आएगा। आईपीओ

India TV Business Desk
Published on: October 18, 2015 11:50 IST
IndiGo का IPO 27 अक्‍टूबर को...- India TV Hindi
IndiGo का IPO 27 अक्‍टूबर को आएगा

नई दिल्‍ली। लॉ कॉस्‍ट एयरलाइंस इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शेयरों की कीमत तय कर दी है। इंडिगो का आईपीओ 27 अक्‍टूबर को बाजार में आएगा। आईपीओ के लिए मूल्‍य दायरा 700-765 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के जरिये ऊपरी कीमत पर कंपनी 3,268 करोड़ रुपए तक जुटा सकती है।

इंडिगो का आईपीओ 27 अक्‍टूबर को खुलेगा और 29 अक्‍टूबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन हेतु 26 अक्‍टूबर की तारीख तय की गई है।

आईपीओ के तहत इंटरग्लोब 1,272.2 करोड़ रुपए मूल्‍य के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही 2.61 करोड़ से अधिक शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। अन्य में राहुल भाटिया भी अपने 3.06 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।

सार्वजनिक घोषणा के तहत 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर के लिए मूल्य दायरा 700 से 765 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। उच्च मूल्य पर शेयर बिक्री से कंपनी को 3,268 करोड़ रुपए की राशि मिलने की उम्‍मीद है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई दोनों बाजारों में सूचीबद्ध कराने की योजना है।

इंडिगो देश की मुनाफा कमाने वाली अकेली लॉ कॉस्‍ट एयरलाइन है। जब सारी एविएशन इंडस्‍ट्री घाटे में चल रही है उस दौर में भी इंडिगो मुनाफा कमा रही है। इंडिगो पिछले सात साल से लगातार मुनाफा कमाने वाली एयरलाइंस है। वित्‍त वर्ष 2014-15 में कंपनी को कुल 1304 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति भवन के पास हेलीकैम के साथ दिखा विदेशी, सुरक्षा को लेकर चिंता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement