Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बाजार के तिमाही परिणामों की अगली खेप का निवेशकों को इंतजार

बाजार के तिमाही परिणामों की अगली खेप का निवेशकों को इंतजार

मुंबई: शेयर बाजार में अगले हफ्ते तिमाही परिणामों की अगली खेप पर निवेशकों की निगाह रहेगी। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के

IANS
Published on: May 17, 2015 10:20 IST
शेयर बाजार : तिमाही...- India TV Hindi
शेयर बाजार : तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

मुंबई: शेयर बाजार में अगले हफ्ते तिमाही परिणामों की अगली खेप पर निवेशकों की निगाह रहेगी। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और तेल की कीमतों पर भी बनी रहेगी।


कंपनियों द्वारा 2014-15 की चौथी तिमाही और 2014-15 कारोबारी वर्ष की पूरी अवधि के परिणामों की घोषणा का दौर जारी है। इस दौरान खास शेयरों में उनके परिणामों और भावी आय के अनुमानों के आधार पर विशेष गतिविधि देखी जा सकती है।

सोमवार व्हील्स इंडिया लिमिटेड और एशियन पेंट्स, मंगलवार को टाटा पावर और पिडिलाईट इंडिस्ट्रीज, बुधवार को आरती ड्रग्स, भारत फोर्ज, डीएलएफ, टाटा स्टील और वर्लपूल, गुरुवार को वोल्टास और जी एंटरटेनमेंट तथा शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक और स्ट्राइड्स एर्कोलैब अपने परिणाम घोषित करेंगी।

निवेशकों की निगाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं पर टिकी रहेगी। मोदी की यात्रा 14 मई को शुरू हुई है और यह 19 मई को समाप्त होगी। मोदी की चीन यात्रा 16 मई को समाप्त होगी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट कमिटी की 29 अप्रैल 2015 को हुई बैठक का ब्यौरा बुधवार 20 मई को जारी होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement