देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3030 करोड़ रुपए रहा जो बीते साल इसी तिमाही में 3097 रुपए रहा था। वहीं इसी तिमाही में कंपनी की आय 7 फीसदी बढ़कर 14,354 रुपए हो गई है। बाजार के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों से अच्छे रहे हैं। कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी इस बात की पुष्टि भी करती है। नतीजो के बाद इंफोसिस के शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। करीब 10:30 बजे कंपनी का शेयर 9.50 फीसदी की तेजी के साथ 1100 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर ने 1115 रुपए का उच्चतम स्तर भी बनाया था।
शेयर बाजार में भी तेजी
इंफोसिस की शानदार तेजी से शेयर बाजार को भी बढ़त मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 93 अंक उछलकर 28514 और निफ्टी 28 अंकों की बढ़त के साथ 8632 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
सेक्टर्स की बात करें तो आईटी, ऑटो, बैंक और इंफ्रा शेयरो में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि फार्मा, पावर, एफएमसीजी और मेटल शेयरो में दबाव देखने को मिल रहा है।
शेयरो के लिहाज से बात करें तो निफ्टी के 50 में से 30 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि 20 शेयरो में बढ़त का रूझान है। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरो में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 2 फीसदी से 10 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरावट की बात करें तो सनफार्मा, ल्युपिन, वेदांता, अल्ट्राटेक और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। इन सभी शेयरो में 1.75 फीसदी से 12 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।