Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. डॉलर के मुकाबले रुपये में 82 पैसे की जबर्दस्त गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपये में 82 पैसे की जबर्दस्त गिरावट

मुंबई: वैश्विक मंदी की आशंका बने रहने के कारण शेयर बाजार में गिरावट आने के अनुरूप रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 66.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

Bhasha
Published on: August 24, 2015 22:47 IST
डॉलर के मुकाबले रुपये...- India TV Hindi
डॉलर के मुकाबले रुपये में 82 पैसे की जबर्दस्त गिरावट

मुंबई: वैश्विक मंदी की आशंका बने रहने के कारण शेयर बाजार में गिरावट आने के अनुरूप रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 66.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता है।

विदेशों में डॉलर में कमजोरी के बावजूद चीन के शेयरों में घबराहटपूर्ण बिकवाली ने उभरते बाजार की मुद्राओं में हलचल ला दी। पूंजी की सतत निकासी के मद्देनजर अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि के बढ़ते जोखिम के बीच आयातकों और सरकारी बैंकों के डॉलर मांग के कारण रपया दो वर्ष के ताजा निम्न स्तर को छू गया।

इस बीच वित्तमंत्री अरण जेटली और रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि देश की व्यापक आर्थिक आधारभूत दशा पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है।

भारी डॉलर मांग के कारण अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 66.47 रपये प्रति डॉलर पर काफी कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 66.74 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में 82 पैसे अथवा 1.25 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता 66.65 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,624.51 अंक अथवा 5.94 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता 25,741.56 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 66.5093 रपये प्रति डॉलर और 76.2729 रपये प्रति यूरो निर्धारित किया था। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement