Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. साल 2017 तक अमेरिका से बड़ा हो जाएगा भारतीय स्मार्टफोन बाजार

साल 2017 तक अमेरिका से बड़ा हो जाएगा भारतीय स्मार्टफोन बाजार

पहली तिमाही में सुस्त बिक्री के उपरांत दूसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ इकाइयों की रही। अनुसंधान फर्म आईडीसी ने आज कहा कि जून तिमाही में कंपनियों ने

Bhasha
Updated on: August 11, 2015 17:33 IST
2017 तक अमेरिका को पछाड़...- India TV Hindi
2017 तक अमेरिका को पछाड़ देगा भारतीय स्मार्टफोन बाजार

पहली तिमाही में सुस्त बिक्री के उपरांत दूसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ इकाइयों की रही। अनुसंधान फर्म आईडीसी ने आज कहा कि जून तिमाही में कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने को आनलाइन चैनलों का सहारा लिया।

IDC के मुताबिक, वर्ष 2017 तक हमें भारत के अमेरिका से आगे निकल जाने और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बनने की उम्मीद है।

इस साल की दूसरी तिमाही में भारत में करीब 2.65 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि में बिके 1.84 करोड़ स्मार्टफोन की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 23 प्रतिशत रही, जबकि माइक्रोमैक्स की बाजार हिस्सेदारी 17 प्रतिशत, इंटेक्स की 11 प्रतिशत, लावा की 7 प्रतिशत और लेनोवो की 6 प्रतिशत रही।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement