Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. आयकर विभाग भेजेगा ई-मेल के जरिए नोटिस

आयकर विभाग भेजेगा ई-मेल के जरिए नोटिस

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने ई-मेल के जरिये नोटिस भेजने की नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय किया है जिसका करदाता इलेक्ट्रानिक रूप में जवाब दे सकते हैं। इससे करदाताओं और कर अधिकारियों के आमने-सामने

Agency
Updated : September 20, 2015 19:16 IST
आयकर विभाग भेजेगा...
आयकर विभाग भेजेगा ई-मेल के जरिए नोटिस

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने ई-मेल के जरिये नोटिस भेजने की नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय किया है जिसका करदाता इलेक्ट्रानिक रूप में जवाब दे सकते हैं। इससे करदाताओं और कर अधिकारियों के आमने-सामने आने की जरूरत नहीं होगी जिसको लेकर अक्सर परेशान किये जाने की शिकायत की जाती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) जरूरी प्रक्रिया पूरी करने और क्षमता सृजित करने की रणनीति पर काम कर रहा है। सीबीडीटी की चेयरपर्सन अनीता कपूर ने कहा कि हम यह सोच रहे हैं कि कैसे करदाताओं के जीवन को आसान बनाया जाए। खासकर उन लोगों के लिये जो मध्यम और थोड़े उच्च श्रेणी में आते हैं। इसीलिए हम यह अनुमति देने पर सोच रहे हैं कि जब किसी आकलन या जांच के मामले में नोटिस जारी किया जाए, करदाता विभाग को इलेक्ट्रानिक माध्यम से जवाब दे सके।

उन्होंने कहा कि हम इस संदर्भ में सुरक्षा संबंधी कुछ मुद्दों के समाधान की कोशिश कर रहे हैं, उसके बाद इसे क्रियान्वित किया जा सकता है। इस बारे में विस्तार से बताते हुए अनीता ने कहा कि अगर करदाता विभाग को अपने आयकर रिटर्न (ITR) में उपयुक्त ई-मेल पता देता है, बोर्ड उसे ई-नोटिस भेज सकेगा और पोस्ट से दस्तावेज भेजने की आवश्यकता नहीं होगा जिसके लिये करदाता को आकलन अधिकारी (AO) से मिलने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें-

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत 7 से 10 दिन में मिलेगा ITR रिफंड

आयकर मामलों में जांच प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए प्रयास जारी: सरकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement