वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष IMF ने आज कहा कि यूनान को अगले तीन साल में 50 अरब यूरो 55 अरब डालर की और जरूरत होगी। इनमें से 36 अरब यूरो यूरोपीय संघ के ऋणदाताओं से लेने की जरूरत होगी। तभी वह मौजूदा ऋणदाता योजना के तहत अपने वित्त की स्थिति को स्थिर कर सकता है।
यूनान की वित्तीय जरूरत पर एक नई रिपोर्ट में IMF ने इस साल के लिए देश की वृद्धि दर की संभावना को घटाकर शून्य कर दिया है। अप्रैल में उसने यूनान की वृद्धि दर 2.5 फीसद रहने का अनुमान लगाया था।