नई दिल्ली: आयकर विभाग की किसी गलती को लेकर परेशान है या वहां से आए नोटिस के जवाब के रुप में विभाग में कोई भी आपकी सुनवाई को तैयार नहीं है तो घबराएं नहीं हम अपनी खबर में आपको बताएंगे कि आप इस स्थिति में क्या कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबपर निगाह रखने वाले आयकर विभाग का भी अपना एक नियामक होता है जो इसी तरह के काम करता है, तो जानिए अगर कोई आयकर अधिकारी आपकी सुनवाई नहीं कर रहा है तो आप क्या-क्या कर सकते हैं।
- इंकम टैक्स डिपार्टमेंट का अपना नियामक होता है।
- अगर कोई अधिकारी आपकी शिकायत नहीं सुन रहा या आपको संतुष्ट जबाव नहीं दे रहा तो आप टैक्स लोकपाल के पास जाकर इस मुद्दे को उठा सकते हैं।
- लोकपाल कहां बैठता है यह आपके निवास स्थान पर निर्भर करता है।
- अपने क्षेत्र के टैक्स लोकपाल का पता यहां जानने के लिए यहां क्लिक करें https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/ombudsman/know-your-ombudsman.aspx