नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में आइडिया के प्रीपेड ग्राहकों को अब डाटा के इस्तेमाल पर अधिक खर्च करना होगा। कंपनी ने तीन जून से प्रीपेड डाटा दरों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 2जी और 3जी सेवाओं के लिए ज्यादातर रिचार्ज और वाउचरों में बदलाव किया है।
उद्योग सूत्रों का कहना है कि कंपनी की आगामी दिनों में पांच या छह और सर्किलों में डाटा दरों में बढ़ोतरी की योजना है। इस बारे में कंपनी ने कोई टिप्पणी नहीं की। आइडिया सेल्युलर के कस्टमर केयर से मिली सूचना के अनुसार कंपनी ने 3जी डाटा दरों में 18 प्रतिशत और 2जी में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
कस्टमर केयर के एक एग्जिक्यूटिव ने बताया कि 28 दिन की वैधता का 1जीबी का 3जी पैक अब 295 रपये में मिलेगा। अभी यह दर 249 रपये थी। वहीं 1जीबी का 2जी डाटा पैक की दर 175 रपये से 195 रपये कर दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने विभिन्न पैक की वैधता की अवधि भी घटा दी है। 247 रपये के 1जीबी के रिचार्ज पर वैधता अवधि अब सात दिन की होगी वहीं पहले 28 दिन की वैधता 249 रपये में मिलती थी। मार्च की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद उद्योग संगठनांे ने कहा था कि इससे दरांे में बढ़ोतरी होगी क्योंकि आपरेटरों को सरकार को करीब 1,09,874 करोड़ रपये का भुगतान करना है।