नई दिल्ली: चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी, हुआवी ने मंगलवार को कहा कि उसने स्मार्टफोनों की एक नई श्रंखला पेश की है, जिससे बाजार में उसकी मौजूदगी बढ़ेगी। नए स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। कंपनी ने जी और वाई श्रंखला के तहत वाई336, वाई541, वाई625 और जी620एस पेश की। इनकी कीमत 5,499 रुपये से 9,499 रुपये के बीच होगी।
हुआवी टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया के बिक्री (उपकरण कारोबार) निदेशक पी. संजीव ने कहा, "प्रमुख बाजारों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हुआवी की ये श्रंखलाएं ऑफलाइन रिटेल बाजार में एक मजबूत नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। शुरू में अगले 4-8 सप्ताहों में 1,000 स्टोरों में ये उपलब्ध कराए जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "इस श्रंखला के लिए हम पारंपरिक बहु-ब्रांड रिटेलरों के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे और क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, संगीता रिटेल और द मोबाइल स्टोर जैसे प्रमुख स्टोर श्रंखलाओं के साथ दिल्ली, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहरों में साझेदारी करेंगे।"
कंपनी को उम्मीद है कि कम कीमत वाले बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगी। संजीव ने कहा, "भारत में अपने विकास को लेकर हम काफी उत्साहित हैं और एक साल में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद करते हैं।"