Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. HTC ने लॉन्च किया ने लॉन्च किया Desire 820G+

HTC ने लॉन्च किया ने लॉन्च किया Desire 820G+

नई दिल्ली: HTC ने भारत में डिजायर 820जी+ डुअल सिम स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को ताइवान में जून महीने के शुरु में ही लॉन्च किया गया था इसकी कीमत 19,990 रुपए रखी

India TV Business Desk
Updated : July 16, 2015 17:28 IST
HTC ने लॉन्च किया ने...
HTC ने लॉन्च किया ने लॉन्च किया Desire 820G+

नई दिल्ली: HTC ने भारत में डिजायर 820जी+ डुअल सिम स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को ताइवान में जून महीने के शुरु में ही लॉन्च किया गया था इसकी कीमत 19,990 रुपए रखी गई है।

HTC डिजायर एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी(720x1280 pixels) डिस्प्ले है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा है और 8MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 1.7 GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और 1GB का RAM है।

इसमें 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, 3G और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर हैं। हैंडसेट में 2600mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे का टॉक टाइम और 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन का डाइमेंशन 157.7x78.74x7.74mm है और वजन 155 ग्राम। हाल ही लॉन्च हुए अन्य HTC स्मार्टफोन की तरह Desire 820G+ Dual SIM भी एचटीसी डॉटव्यू (HTC DotView) कवर को सपोर्ट करता है।

HTC साउथ एशिया के प्रेसिडेंट फैज़ल सिद्दिकी ने लॉन्च के मौके पर कहा, ''जैसे-जैसे हमारे कंज्यूमर क्वालिटी वीडियो कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अपने फोन को पर्सनलाइज करने का विकल्प चाहते हैं। वे ज्यादा बड़ा और बेहतर स्क्रीन, तेज प्रोसेसर, अद्भुत आवाज और शानदार बैटरी लाइफ की उम्मीद रखते हैं। एक्सपेंडल मैमोरी का ऑप्शन भी जरूरी है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 19,990 रुपये वाले HTC Desire 820G+ Dual SIM स्मार्टफोन में इस प्राइस रेंज में मिलने वाले बाकी सभी स्मार्टफोन से ज्यादा फीचर हैं।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement