टिप्स 7
नियमित इस्तेमाल से पुराने कंप्यूटर में हार्डवेयर को बदल देना जरूरी हो जाता है। आप अपने सिस्टम की RAM बढ़ा सकते हैं और इसकी केबल बदली जा सकती है। कभी कभी सिस्टम में पोर्ट भी काम करना बंद कर देते हैं। अगर सिस्टम बार बार स्लो हो रहा है तो एक बार इसे चेक करवा लें। जरूरी नहीं है हमेशा दिक्कत हार्डवेयर में ही हो, यह सॉफ्टवेयर में भी हो सकती है।