टिप्स 2
कंप्यूटर पर स्टार्ट अप प्रोग्राम इनस्टॉल करने से सिस्टम स्लो हो जाता है। स्टार्ट अप प्रोग्राम वो होते हैं जो सिस्टम ऑन करने पर खुद ऑन हो जाते है। जैसे कि एनालॉग क्लॉक, स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट आदि। इसे अनइन्स्टॉल करने के लिए Start menu पर जाएं, या फिर 'windows key + R' क्लिक करें।
जो विंडो खुलेगी उसमें "msconfig" लिखें। अब यहां से स्टार्ट अप (Start Up) टैब पर क्लिक कर जिन प्रोग्राम्स का इस्तेमाल नहीं करना उन्हें लिस्ट से हटा दें।