नई दिल्ली: सर्विस टैक्स का 12.36 फीसदी से 14 फीसदी होना अब हर तरफ से महंगा पड़ रहा है। अस्पताल, होटल, मोबाइल बिल और बच्चों की पढ़ाई पर तो इसकी मार पहले ही पड़ चुकी है अब आपका पैन कार्ड भी बढ़े हुए सर्विस टैक्स के कारण एक रुपए महंगा हो चुका है। गौरतलब है कि एक जून से बढ़े हुए सर्विस टैक्स को लागू कर दिया गया है।
हर प्रकार की वित्तीय गतिविधियों के लिए जरुरी पैन कार्ड रखना अब लगभग अनिवार्य कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके उपयोग पर काफी जोर दे चुके हैं। अभी तक आयकर विभाग के जरिए बनने वाला पैन कार्ड महज 105 रुपए में बन जाता था, लेकिन अब आपको बढ़े हुए सर्विस टैक्स के कारण 106 रुपए अदा करने होंगे। वहीं उस नए पैन कार्ड का भी खर्चा बढ़ चुका है जिसे देश के बाहर भेजा जा सकता था। अब इस पर भी आपको 14 अतिरिक्त रुपए देने होंगे। यानी अभी तक जिसके लिए हम 971 रुपए अदा करते थे उसपर हमें 985 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
अगली स्लाइड में जानिए कैसे बनवाए नया पैन कार्ड