Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. होंडा मोटर कंपनी ने 11 हजा़र गाड़ियों को किया रिकॉल, कहा खराब एयरबैग को बदलने का करेगी काम

होंडा मोटर कंपनी ने 11 हजा़र गाड़ियों को किया रिकॉल, कहा खराब एयरबैग को बदलने का करेगी काम

नई दिल्ली: होंडा मोटर कंपनी ने देशभर से 11,381 गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। कंपनी के जारी किए गए बयान के मुताबिक इन सभी गाड़ियों में लगे खराब एयरबैग को बदलने का काम करेगी।

India TV Business Desk
Updated : May 15, 2015 18:44 IST
होंडा मोटर कंपनी ने 11...
होंडा मोटर कंपनी ने 11 हजा़र गाड़ियों को किया रिकॉल

नई दिल्ली: होंडा मोटर कंपनी ने देशभर से 11,381 गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। कंपनी के जारी किए गए बयान के मुताबिक इन सभी गाड़ियों में लगे खराब एयरबैग को बदलने का काम करेगी। होंडा ने भारत में यह कदम गुरूवार को जापान में कंपनी द्वारा 50 लाख गाड़ियों के एयरबैग को बदलने के लिए रिकॉल करने के बाद उठाया।

होंडा की भारतीय कंपनी ने बताया कि वह 10,805 एकॉर्ड सेडान गाड़ियों में ड्राइवर के लिए लगे एयरबैग को बदलेगी। कंपनी के मुताबिक यह सभी गाड़ियां साल 2003 से 2007 के बीच निर्मिच है। इसके अलावा कंपनी 575 स्पोर्ट्स कार सीआरवी में पैसेंजर के लिए लगे एयर बैग को बदलेगी।

होंडा ने यह कदम निसान और टोयोटा द्वारा उठाए कदम के बाद लिया। गौरतलब है कि इन सभी गाड़ियों में विवादित टकाटा एयरबैग लगे हैं। अभी तक दुनियाभर में खराब एयरबैग के चलते जिन 6 चालकों की सड़क हादसे में मृत्यु हुई है वह सभी होंडा की गाड़िया थीं। इन गाडि़यों में लगे टकाटा एयरबैग पर आरोप लग रहे हैं कि हादसों के दौरान हवा भरने पर बैंग में नमी जाने का खतरा रहता है जिससे वह फट सकते हैं और चालक के लिए खतरा बन सकता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement