Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. हिन्दुस्तान यूनिलीवर बाजार से हटाएगी नॉर नूडल्स

हिन्दुस्तान यूनिलीवर बाजार से हटाएगी नॉर नूडल्स

नई दिल्ली: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने ऐलान किया कि वह नॉर कंपनी के इंस्टेंट नूडल्स बाजार से वापस ले लेगा। केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI की ओर से इस उत्पाद की मंजूरी लंबित रहने

Agency
Updated : June 11, 2015 8:58 IST
हिन्दुस्तान यूनिलीवर...
हिन्दुस्तान यूनिलीवर बाजार से हटाएगी नॉर नूडल्स

नई दिल्ली: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने ऐलान किया कि वह नॉर कंपनी के इंस्टेंट नूडल्स बाजार से वापस ले लेगा। केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI की ओर से इस उत्पाद की मंजूरी लंबित रहने के कारण कंपनी ने यह निर्णय किया है।

HUL ने यह निर्णय उस खबर के बाद किया है, जिसमें कहा गया था कि HUL की चाइनीज श्रंखला वाले नूडल्स जांच के दायरे में आ सकते हैं क्योंकि यह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के खाद्य उत्पाद संबंधी मंजूरी सूची में शामिल नहीं है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘HUL के चाइनीज श्रंखला वाले नूडल्स का उत्पादन एवं बिक्री तब तक के लिए रोकने का निर्णय किया है, जब तक कि उसे FSSAI से इसकी मंजूरी नहीं मिल जाती। कंपनी ने बाजार से अपनी चीनी श्रंखला वाले नूडल्स को हटाना शुरू कर दिया है।’’ हालांकि कंपनी ने स्पष्ट करते हुये कहा कि चाइनीज नूडल्स की श्रंखला का विनिर्माण एवं बिक्री रोकना सुरक्षा अथवा गुणवत्ता के संबंध में नहीं है।

उल्लेखनीय है कि FSSAI ने सोमवार को अन्य ब्रांडों के नूडल्स, पास्ता और मैक्रोनी की जांच के आदेश दिये थे।

HUL ने आज कहा कि उसने फरवरी 2015 में चाइनीज श्रृंखला वाले नूडल्स नॉर की मंजूरी के लिए FSSAI के पास आवेदन जमा कराया था, जबकि उसकी मंजूरी अभी तक लंबित है।

उल्लेखनीय है कि बाजार में HUL की चाइनीज श्रंखला वाले नूडल्स नॉर की दो किस्में हॉट एंड स्पाइसी और सेजवान बिकती है।

गौरतलब है कि FSSAI ने मैगी की नौ किस्मों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी थी। FSSAI ने इसमें सीसे और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) की अधिक मात्रा पाये जाने के कारण इसे मानव उपभोग के लिए असुरक्षित और खतरनाक बताया था।

प्रतिबंध के बाद नेस्ले इंडिया ने भी बाजार से अपने उत्पाद वापस लेने की घोषणा की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement