Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में करेगा हीरो ग्रुप 500 करोड़ का निवेश

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में करेगा हीरो ग्रुप 500 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली: हीरो ग्रुप ने 'हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स' नाम की नई कंपनी बनाकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के बाजार में उतरने की घोषणा की। कंपनी ने इस सेगमेंट में अगले पांच सालों के दौरान 500 करोड़ रुपए के

India TV Business Desk
Updated : June 23, 2015 12:21 IST
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार...- India TV Hindi
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में करेगा हीरो ग्रुप 500 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली: हीरो ग्रुप ने 'हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स' नाम की नई कंपनी बनाकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के बाजार में उतरने की घोषणा की। कंपनी ने इस सेगमेंट में अगले पांच सालों के दौरान 500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। हीरो ग्रुप ने बताया कि बाजार में पहले से मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माईबॉक्स टेक्नोलॉजीज में 50 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदकर नए कारोबार में कदम रखा है। माईबॉक्स सेटॉप बॉक्स बनाने वाली कंपनी है यह DTH तथा केबल ऑपरेटरों के लिए सेटॉप बॉक्स बनाती है।

हीरो ग्रुप का कारोबार वाहन उद्योग, स्कूल, कोचिंग समेत कई क्षेत्रों में फैला है। नवनिर्मित कंपनी हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष सुमन कांत मुंजाल ने कहा कि अगले कुछ साल में हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स अपने पोर्टफोलियों में संबंधित कारोबारों को भी शामिल करेगी।

इससे मेक इन इंडिया को गति मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का आयात कम करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने इंडिया इलेक्ट्रॉनिक एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश में फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कुल मांग का 65 प्रतिशत आयात किया जाता है।

देश के कुल आयात में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उत्‍पादों की 8 फीसदी हिस्‍सेदारी है। वित्‍त वर्ष 2014-15 में भारत का इलेक्‍टॉनिक्‍स गुड्स आयात 14.85 फीसदी की वृद्धि के साथ 37.19 अरब डॉलर रहा है, जो कि पिछले वित्‍त वर्ष में 32.38 अरब डॉलर का था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement