Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सहाराश्री के लिए नई आफत: 14 जुलाई को होगी आयकर मामले की सुनवाई

सहाराश्री के लिए नई आफत: 14 जुलाई को होगी आयकर मामले की सुनवाई

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सहाराश्री सुब्रत राय की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समूह की एक कंपनी पर 2013-14 आकलन वर्ष के दौरान आयकर रिटर्न जमा न करने के कारण

India TV Business Desk
Updated : June 02, 2015 14:26 IST
सहाराश्री के लिए नई...
सहाराश्री के लिए नई आफत: 14 जुलाई को होगी आयकर मामले की सुनवाई

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सहाराश्री सुब्रत राय की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समूह की एक कंपनी पर 2013-14 आकलन वर्ष के दौरान आयकर रिटर्न जमा न करने के कारण दर्ज एक मामले में अब 14 जुलाई को अहम सुनवाई होगी। यह फैसला दिल्ली की एक अदालत ने लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में हाईकोर्ट ने दो जुलाई तक किसी भी सुनवाई पर रोक लगा रखी थी।  

गौरतलब है कि इस मामले में अदालत ने बीते 24 मार्च को सहाराश्री समेत सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दो अन्य निदेशक जेबी राय व रनोज दास गुप्ता के खिलाफ वारंट जारी किया था। इस मामले में एक अन्य निदेशक ओपी श्रीवास्तव को भी आरोपी बनाया गया है। इससे पहले कंपनी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उस वक्त सहारा प्रमुख के वकील ने अदालत के सामने अपनी दलील देते हुए कहा था कि सुब्रत राय ने पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था लिहाजा उनका इस मामले से किसी भी तरह का लेना-देना नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement