Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. ग्रीस संकट का नहीं होगा भारत पर खास असर

ग्रीस संकट का नहीं होगा भारत पर खास असर

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि भारत के निर्यात में यूनान का योगदान करीब 0.1 प्रतिशत है, इसलिए वहां पैदा हुए वित्तीय संकट का भारत पर बहुत मामूली असर होगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री

PTI
Updated on: July 25, 2015 11:27 IST
ग्रीस संकट का नहीं...- India TV Hindi
ग्रीस संकट का नहीं होगा भारत पर खास असर

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि भारत के निर्यात में यूनान का योगदान करीब 0.1 प्रतिशत है, इसलिए वहां पैदा हुए वित्तीय संकट का भारत पर बहुत मामूली असर होगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में लिखित में दिए एक जवाब में कहा,  भारत से निर्यात में यूनान का योगदान करीब 0.1 प्रतिशत है। इसलिए यूनान में आर्थिक संकट के चलते भारतीय निर्यात पर इसका सीधा असर मामूली रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने विभिन्न देशों को विभिन्न वर्गों में निर्यात निष्पादन पर पैनी नजर रखी है ओर समय समय पर जरूरत के मुताबिक कदम उठाए जाते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ब्याज सहायता योजना सरकार के विचाराधीन है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement