किसको मिलता है पी-नोट्स-
भारत में पी-नोट्स उन विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं जो रजिस्टर्ड फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) के जरिए विदेश में बैठकर पैसा इनवेस्ट करते हैं। यानी भारतीय शेयर बाजार में अपना काफी सारा पैसा लगाने की तमन्ना रखते हैं।
क्यों लेते हैं पी नोट्स-
विदेशी निवेशक दरअसल पी-नोट्स इसलिए लेते हैं ताकि वो बाजार नियामकों के पास जाने और पंजीकरण की लंबी चौड़ी और समय लेने वाली प्रक्रिया से बच सकें। वो कभी कभी ऐसा अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से भी करते हैं।
अगली स्लाइड में जानिए क्या होते हैं पी नोट्स