Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. पी-नोट्स पर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं सरकार

पी-नोट्स पर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं सरकार

नई दिल्ली: पार्टिसिपेटरी नोट्स को लेकर सामने आ रहीं तरह तरह की बातों के बीच आज देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पी-नोट्स के मसले पर बिना उचित मंत्रणा और सोच विचार

India TV Business Desk
Updated on: July 29, 2015 8:22 IST
पी-नोट्स पर किसी भी तरह...- India TV Hindi
पी-नोट्स पर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं सरकार

नई दिल्ली: पार्टिसिपेटरी नोट्स को लेकर सामने आ रहीं तरह तरह की बातों के बीच आज देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पी-नोट्स के मसले पर बिना उचित मंत्रणा और सोच विचार के फैसला नहीं लिया जाएगा। पी-नोट्स के मुद्दे पर जेटली ने कहा, “कोई भी विचार पक्का करने से पहले सरकार सभी सुझावों का अध्ययन करेगी। ऐसा फैसला नहीं लिया जाएगा जो देश के निवेश पर प्रतिकूल असर डाल सकता है।” गौरतलब है कि सरकार के सामने पी-नोट्स के नियमन को और कड़ा करने का प्रस्ताव रखा गया था।

गौरतलब है कि कालेधन मुद्दे पर गठित की गई एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में पी-नोट्स के जरिए देश में होने वाले निवेश पर कठोर नियमन की सिफारिश की है।

एसआईटी की सिफारिश-

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कालेधन मुद्दे पर गठित की गई SIT ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट क जरिए सिफारिश की गई थी कि सेबी पार्टिसिपेटरी नोट्स के जरिए होने वाले निवेश संबंधी नियमों को और चुस्त और कड़ा करे।

अगली स्लाइड में जानिए किसको मिलता है पी-नोट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement