Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Google की इन मजेदार ट्रिक्स से कीजिए मजे

Google की इन मजेदार ट्रिक्स से कीजिए मजे

नई दिल्ली: Google को अगर सिर्फ सर्च इंजन तक ही सीमित मानते हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल में सर्चिंग के अलावा भी ऐसे खास फीचर होते

India TV Business Desk
Updated : August 07, 2015 11:16 IST
गूगल के कमाल के फीचर,...
गूगल के कमाल के फीचर, देखकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: Google को अगर सिर्फ सर्च इंजन तक ही सीमित मानते हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल में सर्चिंग के अलावा भी ऐसे खास फीचर होते हैं जिन्हें जानकर आप Wow कहे बिना नहीं रह पाएंगे। गूगल के पेज को लेकर मस्ती करनी हो या अपने सर्च कंटेंट को बारिश के मौसम में पानी से सरोबार करना चाहते हैं तो यह सुुविधा भी कुछ खास की-वर्ड्स के जरिए इस्तेमाल में ले सकते हैं।

गूगल की स्क्रीन का पर्दा गिराना हो या फिर गूगल के कंटेंट को लट्टू की तरह घुमाना। गूगल पर अपने पेज को बतौर सर्च इंजन बनाने की तमन्ना हो या फिर अपने संगीत प्रेम को गूगल के जरिए जिंदा रखने की चाहत....अब गूगल पर सब कुछ 360 डिग्री के एंगल पर घुमाया जा सकता है। तो अगर आप भी ऐसी मस्ती करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। हम अपनी खबर में आपको कुछ ऐसे खास फीचर बताएंगे जो काफी रोचक हैं और जिन्हें आप अब तक यकीनन नहीं जानते थे। 

 

1. Google Sphere

इस ट्रिक से Google की पूरी स्क्रीन घूमने लगेगी। इस पर इमेज सर्च करने पर यह और मजेदार लगता है।

इसके लिए-
1. Google के Home Page पर जाएं और Google Sphere टाइप करें।
2. इसके बाद सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
3. ऐसा करने से पेज पर दिए गया कंटेंट घूमने लग जाएगा।

अगली स्लाइड में जानिए और ट्रिक्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement