Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. iPhone से पहले भारतीय बाजार में दस्तक देंगे Google nexus फोन

iPhone से पहले भारतीय बाजार में दस्तक देंगे Google nexus फोन

नई दिल्ली: गूगल के नेक्सस स्मार्टफोन 10 से 14 अक्टूबर के बीच भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दिलचस्प बात यह है कि नेक्सस मॉडल्स की बिक्री एप्पल iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स की

India TV Business Desk
Updated : October 04, 2015 19:36 IST
6s और 6s+ से पहले बाजार में...
6s और 6s+ से पहले बाजार में आएंगे Google nexus फोन

नई दिल्ली: गूगल के नेक्सस स्मार्टफोन 10 से 14 अक्टूबर के बीच भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दिलचस्प बात यह है कि नेक्सस मॉडल्स की बिक्री एप्पल iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स की बाजार में उपलब्धता से दो दिन पहले ही शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि नेक्सस दो नए मॉडल Huawei Nexus 6P और LG Nexus 5X लॉन्च करने जा रहा है जो 32,450 और 24,650 रुपए में 13 अक्टूबर से मिलने लगेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी भारत सरकार की पहलों के लिए गूगल सपोर्ट की बात पर जोर दिया।

गूगल ने अपने फोन 29 सितंबर को सैन फ्रंसिस्को में लॉन्च किए थे और बताया जा रहा है कि इन नए डिवाइसेज में टाइप C USB, फिंगर प्रिंट सेंसर और एंड्रॉयडके नए वर्जन मार्शमेलो से लैस होगा। इसमें 5.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1440X2560 पिक्सल है। सबसे खास बात यह है कि नेक्सस 6P हालही में लॉन्च हुए एंड्रॉयड 6.0 (मार्शमेलो) पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 810 का प्रोसेसर है और 3GB RAM है। ये स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वेरियेंट में आएगा- 32GB, 64GB और 128GB, इसमें SD कार्ड लगाने की व्यवस्था नहीं है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 12.3MP का रियर कैमरा फ्लैश सहित और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3450mAh की बैटरी है। साथ ही फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स है।

दूसरी ओर LG Nexus 5X में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन है। यह 64 बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB RAM है। नेक्सस 6P की तरह इसमें भी SD कार्ड का स्लॉट नहीं है। यह 16GB और 32GB के स्टोरेज वेरियेंट में उपलब्ध है। इसमें 12.3MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। नेक्सस 5X काला, सफेद और नीले रंग में उपलब्ध है। इसमें 2700mAh की बैटरी और USB टाइप C कनेक्टर है।

यह भी पढ़ें-

Apple iOS9 में सेल्फी फोल्डर की भी सुविधा

भारतीय बाजार में 16 अक्टूबर से मिलेंगे iPhone 6S, 6S Plus

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement