Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. त्योहारी सीजन से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक

त्योहारी सीजन से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर खरीददारी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना

India TV Business Desk
Published : October 11, 2015 11:26 IST
त्योहारी सीजन से पहले...
त्योहारी सीजन से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर खरीददारी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए की गिरावट के साथ 26,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि दिवाली से पहले सिक्का बनाने वालों की ओर से बढ़ी मांग के कारण चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

 

कमजोर मांग से सोने पर दबाव

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि मौजूदा स्तर पर ज्वैलर्स की मांग में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती से आयात सस्ता हो गया इसके कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की पहल में देर के अनुमानों के कारण विदेशी बाजारों में सोने में मजबूती आने से की वजह से घरेलू बाजार में कीमतों में बड़ी गिरावट नहीं आई है।

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने में देरी से सपोर्ट

कॉमैक्स पर शुक्रवार को सोना 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1155.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट सोने की कीमतों में 20 डॉलर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी में देरी होने की संभावना है। इसके कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।     

इस हफ्ते बाजार की चाल   

दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की 26,600 और 26,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर शुरू हुई। इसके बाद ज्वैलर्स की खरीददारी से सोना 26,850 रुपए और 26,700 रुपए प्रति १० ग्राम पहुंच गया है। लेकिन साप्ताह के अंत में 110 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,700 रुपए और 26,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 22,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी तैयार के भाव 35,950 रुपए प्रति किलो पर खुला और विदेशों में मजबूती के रुख के अनुरूप 37,250 रुपए प्रति किग्रा हो गया।

यह भी पढ़ें

BOB की ब्रांच पर CBI का छापा, गैरकानूनी ढंग से 6172 करोड़ रुपए भेजे गए हांगकांग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement