Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. त्योहारी सीजन में डिस्काउंट की बरसात, GoAir दे रही है सिर्फ 710 रुपए में टिकट

त्योहारी सीजन में डिस्काउंट की बरसात, GoAir दे रही है सिर्फ 710 रुपए में टिकट

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में डिस्काउंट की बरसात हो रही है। स्पाइसजेट और जेट एयरवेज के बाद अब GoAir त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए टिकटों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। लॉ कॉस्ट

India TV Business Desk
Updated : October 31, 2015 12:46 IST
डिस्काउंट: GoAir दे रही है...
डिस्काउंट: GoAir दे रही है सिर्फ 710 रुपए में टिकट

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में डिस्काउंट की बरसात हो रही है। स्पाइसजेट और जेट एयरवेज के बाद अब GoAir त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए टिकटों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। लॉ कॉस्ट एयर लाइन GoAir 710 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रहा है। इस कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच टिकट बुक करके इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इन टिकटों पर 1 अप्रैल 2016 से लेकर 10 अक्टूबर 2016 तक यात्रा की जा सकेगी। Spicejet Diwali Dhamaka: हैवी डिस्काउंट पर मिलेंगी 3 लाख सीटें, 749 से शुरू होगा किराया

फ्री में भी मिल सकता है टिकट

एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार डिस्काउंट के अलावा अगर आप अभी ही टिकट बुक करते हैं तो 10 फीसदी चांस है कि आपको एक टिकट फ्री में मिल जाए। वहीं, रिबुकिंग के तहत 1500 रुपए प्रति सेगमेंट लगेगा। इस ऑपर को किसी भी ऑन गोइंग ऑफर से नहीं जोड़ सकते। इस ऑफर का लाभ उठाने से पहले GoAir की वेबसाइट www.GoAir.in एक बार जरूर चेक कर लें। इनफैंट बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा। एयर इंडिया की त्‍योहारी सीजन के लिए चार योजनाएं, महिलाओं को मिलेगी 25% छूट

इससे पहले स्पाइसजेट और जेट एयरवेज ने दिया ऑफर

इससे पहले, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज ने दिवाली सेल के तहत यात्रियों को भारी छूट का ऑफर किया था। यात्रियों की संख्या बढ़ाने का एक मात्र फॉर्मूला एयलाइन कंपनियों के पास डिस्काउंट देने का है। आप को बता दें कि यात्रियों के मामले में देश की पांचवीं बड़ी एयरलाइन गो एयरलाइंस (इंडिया) लि‍मिटेड, जो गोएयर के नाम से ऑपरेशन चलाती है, भी आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement