Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. जीमेल में होगा ब्लाक का विकल्प

जीमेल में होगा ब्लाक का विकल्प

नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपनी जीमेल सेवा में अब ब्लाक व अनसबस्क्राइब का फीचर शामिल किया है। इनका इस्तेमाल करते हुए जीमेल इस्तेमाल करने वाले अवांछित ईमेल आईडी को ब्लाक कर सकेंगे। इसके

Bhasha
Updated : September 23, 2015 21:38 IST
जीमेल में होगा ब्लाक...
जीमेल में होगा ब्लाक का विकल्प

नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपनी जीमेल सेवा में अब ब्लाक व अनसबस्क्राइब का फीचर शामिल किया है। इनका इस्तेमाल करते हुए जीमेल इस्तेमाल करने वाले अवांछित ईमेल आईडी को ब्लाक कर सकेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न न्यूजलेटर आदि से भी अपने ईमेल आईडी को हटा अनसबस्क्राइब कर सकेंगे। 

गूगल ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा है कि ये फीचर फिलहाल वेब पर हैं और अगले सप्ताह तक एंड्रायड पर भी आ जाएंगे। गूगल के उत्पाद प्रबंधक श्री हर्ष सोमांची ने कहा- ब्लाक किए जाने पर भावी मेल स्पैम फोल्डर में जाएंगे। अनब्लाक किए जाने का विकल्प रहेगा। 
इसी तरह अनसबस्क्राइब का विकल्प अब एंड्रायड पर भी उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवाओं में से एक है। दुनिया भर में 90 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। 

यें भी पढें- indian railway की हर जानकारी देगा ये मोबाइल ऐप

अब Google का नया टूल करेगा स्पैम मेल को अपने आप ब्लॉक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement