Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. जनरल मोटर्स इंडिया 1.55 लाख वाहन वापस लेगी

जनरल मोटर्स इंडिया 1.55 लाख वाहन वापस लेगी

चेन्नई: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी, जनरल मोटर्स की भारतीय शाखा जनरल मोटर्स इंडिया बाजार से अपने 155,000 वाहन वापस लेने जा रही है। इनमें शेवरले स्पार्क, बीट और एंजॉय शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को

IANS
Updated on: July 13, 2015 19:06 IST
जनरल मोटर्स इंडिया 1.55...- India TV Hindi
जनरल मोटर्स इंडिया 1.55 लाख वाहन वापस लेगी

चेन्नई: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी, जनरल मोटर्स की भारतीय शाखा जनरल मोटर्स इंडिया बाजार से अपने 155,000 वाहन वापस लेने जा रही है। इनमें शेवरले स्पार्क, बीट और एंजॉय शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से इन्हें वापस लिया जा रहा है।

जनरल मोटर्स इंडिया द्वारा हाल के दिनों में 100,000 से अधिक वाहनों को वापस लेने का यह दूसरा मामला है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी स्वेच्छा से 2007 से 2014 के बीच बनी शेवरले स्पार्क, बीट और एंजॉय के कुल 155,000 वाहन बाजार से वापस ले रही है।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना के हवाले से बयान में कहा गया है, "अगर इसमें सुधार की कोई जरूरत है तो हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए इसे जल्द से जल्द ठीक करें।"

कंपनी ने 2013 में उत्सर्जन मानदंडों का उल्लंघन होने की वजह से अपने टवेरा मॉडल की लगभग 113,000 गाड़ियां बाजार से वापस ले ली थी।

कंपनी अपने प्रत्येक ग्राहक को इस असुविधा के बारे में अवगत करा रही है कि कब और कहां उन्हें अपने वाहनों की जांच और उसमें सुधार के लिए लाना है।

इसके साथ ही ग्राहक अपने नजदीकी शेवरले डीलरशिप से भी संपर्क साध सकते हैं। कंपनी का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी पाए जाने पर इसमें निशुल्क सुधार किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement