Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. गौहर बनी विडियोकॉन टेलीकॉम का नया चेहरा

गौहर बनी विडियोकॉन टेलीकॉम का नया चेहरा

नई दिल्ली:  विडियोकॉन टेलीकॉम ने गौहर खान को अपना नया ब्रैंड एंबेसेडर बनाया। नया चेहरा युवाओं की उम्मीदें और आकांशाओं को दर्शाता है। कंपनी के डाएरेक्टर अरविंद बाली के मुताबिक गौहर सकारात्मकता, निष्ठा और हमारे

IANS
Updated : June 10, 2015 17:20 IST
गौहर बनी विडियोकॉन...
गौहर बनी विडियोकॉन टेलीकॉम का नया चेहरा

नई दिल्ली:  विडियोकॉन टेलीकॉम ने गौहर खान को अपना नया ब्रैंड एंबेसेडर बनाया। नया चेहरा युवाओं की उम्मीदें और आकांशाओं को दर्शाता है। कंपनी के डाएरेक्टर अरविंद बाली के मुताबिक गौहर सकारात्मकता, निष्ठा और हमारे ब्रैंड की भावना जो कि युवा और जीवंत है उसे रिप्रेसेंट करती है। वो आज के युवा को दर्शाती है जो स्वतंत्र, आश्वस्त, बेफिक्र और ब्रैंड कॉनशियस है। कंपनी युवा कस्टमर के साथ जमीनी स्तर पर संबंध बनाना चाहती है।

इस पर गोहर का यह कहना है कि विडियोकॉन टेलीकॉम हमेशा से ही कुछ नया करने की कोशिश करता है और उन्हें यह बात बहुत पसंद है क्योंकि वह अपनी रील और रीयल लाइफ ऐसा ही करती है। कंपनी ने अपने भविष्य के प्लान उनके साथ शेयर करें है जिसमें 4G का भी प्लान है। वह यह सुनकर काफी प्रसन्न है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement