Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. विदेशी निवेशको ने भारतीय बाजारो में की भारी बिकवाली

विदेशी निवेशको ने भारतीय बाजारो में की भारी बिकवाली

नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों 'FPI' ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 3,300 करोड़ रपये से अधिक की निकासी की है। ऐसा मुख्यतौर पर अन्य एशियाई बाजारों के ज्यादा आकर्षक होने, कंपनियों

Bhasha
Updated on: June 21, 2015 12:16 IST
विदेशी निवेशको ने...- India TV Hindi
विदेशी निवेशको ने भारतीय बाजारो में की भारी बिकवाली

नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों 'FPI' ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 3,300 करोड़ रपये से अधिक की निकासी की है। ऐसा मुख्यतौर पर अन्य एशियाई बाजारों के ज्यादा आकर्षक होने, कंपनियों के मुनाफे में धीमे सुधार और कराधान संबंधी चिंता बरकरार रहने के मद्देनजर हुआ। FPI ने, हालांकि, इसी अवधि में देश के रिण बाजारों में 1,500 करोड़ रपये का निवेश किया। 

डिपाजिटरी से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-19 जून तक 78,914 करोड़ रपये के शेयर खरीदे जबकि उन्होंने 82,248 करोड़ रपये के शेयर बेचे। इस तरह कुल 3,334 करोड़ रपये की निकासी हुई। 

उन्होंने कहा FPI घरेलू बाजारों से धन वापस ले रहे हैं क्योंकि उन्हें भारत के मुकाबले चीन ज्यादा आकर्षक बाजार लगता है। इसके अलावा एफपीआई कंपनियों के नतीजे में धीमे सुधार से चिंतित हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement