Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. भूमि विधेयक: संसदीय समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए और चार दिन का समय

भूमि विधेयक: संसदीय समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए और चार दिन का समय

नई दिल्ली: भूमि अधिग्रहण विधेयक की पड़ताल करने वाली संसद की संयुक्त समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए आज और चार दिन का समय दे दिया गया। समिति की हाल ही में हुई बैठक

PTI
Updated : August 03, 2015 14:18 IST
भूमि विधेयक: संसदीय...
भूमि विधेयक: संसदीय समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए और चार दिन का समय

नई दिल्ली: भूमि अधिग्रहण विधेयक की पड़ताल करने वाली संसद की संयुक्त समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए आज और चार दिन का समय दे दिया गया। समिति की हाल ही में हुई बैठक में रिपोर्ट सौंपने के लिए पांच अगस्त तक दो और दिन का विस्तार मांगे जाने का फैसला किया गया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कारण समिति की बैठक दो दिन तक नहीं हो सकी और इसलिए सात अगस्त तक का समय विस्तार मांगने का फैसला किया गया।

समिति के अध्यक्ष और भाजपा सदस्य एस एस अहलूवालिया द्वारा इस संबंध में कांग्रेसी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन के पटल पर एक प्रस्ताव रखा गया। कांग्रेसी सदस्य ललित मोदी विवाद और व्यापमं मुद्दे को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया था,  यह सदन भूमि अधिग्रहण , पुनर्वास और पुन: बसाहट में उचित मुआवजे और पारदर्शिता के अधिकार दूसरा संशोधन विधेयक 2015 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट पेश करने के लिए समय विस्तार करता है। प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया।

इससे पूर्व रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम समय सीमा तीन अगस्त तक थी। लेकिन समिति के कई विपक्षी सदस्य महसूस करते हैं कि सात अगस्त की समय सीमा समिति को अपना काम पूरा करने के लिहाज से बहुत कम है। वे चाहते हैं कि समिति नौ अगस्त तक अपना काम पूरा करके दस अगस्त को संसद में रिपोर्ट पेश कर दे।

कांग्रेस के एक सदस्य ने कहा,  उपबंध दर उपबंध विचार और विपक्ष द्वारा पेश किए संशोधनों पर मतविभाजन के बाद , हमें अपने असहमति नोट तैयार करने के लिए रिपोर्ट के मसौदे का अध्ययन करने की जरूरत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement