Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में इंडियन ऑयल और रिलायंस का नाम

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में इंडियन ऑयल और रिलायंस का नाम

नई दिल्ली: हर साल अपनी एक न एक वैश्विक सूची जारी करने वाली फार्च्यून ग्लोबल ने इस बार फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट जारी की है जिसमें दुनिया की दिग्गज कंपनियों को शुमार किया गया है।

India TV Business Desk
Updated : July 24, 2015 16:20 IST
फॉर्च्यून ग्लोबल 500...
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में इंडियन ऑयल और रिलायंस का नाम

नई दिल्ली: हर साल अपनी एक न एक वैश्विक सूची जारी करने वाली फार्च्यून ग्लोबल ने इस बार फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट जारी की है जिसमें दुनिया की दिग्गज कंपनियों को शुमार किया गया है। इस लिस्ट में रिलायंस समेत 7 भारतीय कंपनियों का नाम शामिल है। इस सूची में सबसे पहला नाम वालमार्ट का है।


सूची में कौन कौन शामिल-
इस सूची में वॉलमार्ट, चीन की पेट्रोलियम रिफाइनिंग कंपनी सिनोपेट ग्रुप, नीदरलैंड की रॉयल डच शेल, चाइना नेशनल पेट्रोलियम और एक्सोन मोबिल का नंबर आता है।

किन भारतीय कंपनियों को मिली जगह-
74 अरब डॉलर रेवेन्यू के साथ इंडियन ऑयल 119वें पायदान पर, 62 अरब डॉलर के रेवेन्यू के साथ 158वें पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्री, 42 अरब डॉलर रेवेन्यू के साथ 254वें पायदान पर टाटा मोटर्स, 42 अरब डॉलर के ही रेवेन्यू के साथ 260वें पायदान पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 40 अरब डॉलर रेवेन्यू के साथ 280वें पायदान पर भारत पेट्रोलियम के साथ साथ 35 अरब डॉलर रेवेन्यू वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम और 26 अरब डॉलर रेवेन्यू के साथ आईओसी (449) का नाम इस सूची में शुमार है।
 
फॉर्च्यून हर साल विभिन्न श्रेणियों में वैश्विक सूची जारी करती है
• फॉर्च्यून 500
• फॉर्च्यून 1000
• फॉर्च्यून ग्लोबल 500
• फॉर्च्यून इंडिया 500
• 40 अंडर 40 (फॉर्च्यून मैगजीन)
• फॉर्च्यून मोस्ट पॉवरफुल वुमैन आन्त्रप्रेन्योर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement