Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. अब भारतीय नोट छपेगा देसी कागज पर, पहली खेप 1000 के नोटों की

अब भारतीय नोट छपेगा देसी कागज पर, पहली खेप 1000 के नोटों की

नई दिल्ली: अब भारतीय नोट देसी कागज पर छपेगा। अबतक नोट पर इस्तेमाल होने वाली स्याही ही देश में बनती थी और कागज आयात किया जाता था। लेकिन हाल ही में अरुण जेटली ने एक

India TV Business Desk
Updated : May 31, 2015 12:34 IST
अब देसी कागज पर छपेगा...
अब देसी कागज पर छपेगा भारतीय नोट

नई दिल्ली: अब भारतीय नोट देसी कागज पर छपेगा। अबतक नोट पर इस्तेमाल होने वाली स्याही ही देश में बनती थी और कागज आयात किया जाता था। लेकिन हाल ही में अरुण जेटली ने एक समारोह में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से छपाई के लिए कागज और करेंसी नोट प्रेस नासिक के लिए रवाना कर दिए हैं।

इसके लिए पहले खेप पर 1000 रुपय के नोटों की छपाई होगी और साथ ही साथ होशंगाबाद में नोटों के लिए 6000 टन के 'न्यू बैंक नोट पेपर लाइन' का शनिवार को उद्घाटन भी किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि इसके अलावा सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक ज्वाइंट इंटरप्राइस के तहत 12 हजार टन के पेपर मशीन की दो अतिरिक्त लाइनें मैसूर में लगाई गई हैं, जिनमें व्यावसायिक उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार नोटों के लिए देसी कागज की छपाई की कुल क्षमता 18 हजार टन हो जाएगी। न्यू बैंक नोट पेपर लाइन का शिलान्यस दिसंबर 2011 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने किया था।  इस परियोजना के तैयार होने तक 495 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement