Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. फ्लिपकार्ट के ऐप पर शॉपिंग के साथ करें चैटिंग भी

फ्लिपकार्ट के ऐप पर शॉपिंग के साथ करें चैटिंग भी

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आज अपने मोबाइल ऐप पर एक नया सोशल फीचर पिंग शुरू किया। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह मोबाइल डिवाइस के लिए उत्पादों के विकास

Agency
Updated : August 26, 2015 11:49 IST
Flipkart ने शुरु किया नया...
Flipkart ने शुरु किया नया फीचर 'Ping'

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आज अपने मोबाइल ऐप पर एक नया सोशल फीचर पिंग शुरू किया। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह मोबाइल डिवाइस के लिए उत्पादों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है लेकिन उसने केवल एप्प के जरिए सेवा शुरू करने के बारे में कोई समय सीमा तय नहीं की है यानी फिलहाल वह वेबसाइट जैसे अन्य माध्यमों के जरिए भी उपलब्ध रहेगी।

बेंगलुरू की इस कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के मोबाइल ऐप पर लगभग पांच करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं। सोनी ने कहा, हम मोबाइल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वहां बड़ा बाजार है, देश में 90 करोड़ मोबाइल हैं हालांकि अन्य प्रारूपों (फॉरमेट) को बंद करने की कोई योजना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने पिछले साल मायंत्रा का अधिग्रहण किया था और वह केवल ऐप आधारित कंपनी हो गई है।

सोनी ने पिंग के बारे में बताया कि इसके जरिए उसके उपयोक्ता फोनबुक में शामिल अपने दोस्तों से किसी उत्पाद विशेष के बारे में व्हाट्सएप्प की तरह बातचीत (चैट) कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह फीचर फिलहाल बीटा यानी शुरआती चरण में है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail