Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. त्योहारों से पहले Flipkart का ऑफ़र, 13-17 अक्टूबर लगेगी 'बिग बिलियन सेल'

त्योहारों से पहले Flipkart का ऑफ़र, 13-17 अक्टूबर लगेगी 'बिग बिलियन सेल'

बेंगलुरू: देश की अग्रणी ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ठीक एक साल बाद फिर से अपने ग्राहकों के लिए बंपर छूट 'बिग बिलियन सेल' ला रहा है। फ्लिपकार्ट ने सोमवार को 13 से 17 अक्टूबर के

IANS
Updated : September 29, 2015 10:29 IST
त्योहारों से पहले...
त्योहारों से पहले लगेगी Flipkart की 'बिग बिलियन सेल'

बेंगलुरू: देश की अग्रणी ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ठीक एक साल बाद फिर से अपने ग्राहकों के लिए बंपर छूट 'बिग बिलियन सेल' ला रहा है। फ्लिपकार्ट ने सोमवार को 13 से 17 अक्टूबर के बीच चलने वाले इस ऑफर की घोषणा की। ठीक एक साल पहले इसी तरह की छूट की योजना पर फ्लिपकार्ट पर कीमतों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था। तब फ्लिपकार्ट की वेबसाइट भी क्रैश कर गई थी।

फ्लिपकार्ट ने एक वक्तव्य जारी कह कहा, "आगामी छूट सिर्फ एप के जरिए खरीदारी पर दी जाएगी। हमारे 'बिग बिलियन डेज' के तहत ग्राहकों को 70 से अधिक उत्पाद वर्गो में बेहद आकर्षक ऑफर और छूट प्रदान दिए जाएंगे।"

पिछली बार कंपनी ने जहां अपनी वेबसाइट पर यह ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए रखा था, वहीं अगले महीने पेश की जा रही छूट 5 दिनों तक जारी रहेगी। पिछले वर्ष कंपनी ने दावा किया था कि बिग बिलियन सेल ऑफर वाले दिन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक अरब हिट हुए थे।

फ्लिपकार्ट के वाणिज्यिक प्लेटफॉर्म प्रमुख मुकेश बंसल ने कहा, "आगामी ऑफर में उपहारों और अन्य उत्पादों पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी। हमारे ग्राहक वस्त्र, जूते-चप्पल, मोबाइल, फर्नीचर, लैपटॉप, खिलौने, घरेलू उपयोग के उपकरण, गहने, घड़ियां और घरेलू साज-सज्जा के सामानों की खरीदारी कर सकेंगे।"

यह भी पढ़ें-

ये हैं भारतीयों की पसंदीदा ई-कॉमर्स साइट, खूब करते हैं खरीदारी

Flipkart के ग्राहकों को 24 घंटे में मिलेगा रिफंड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement