नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश करने वाले ज्यादातर लोग शायद इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि कुछ ऐसी भी कंपनी बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 1 रुपए से भी कम है। अक्सर इन कंपनियों पंटर स्टॉक और जेड कैटेगरी की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसी कंपनियों में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें वरना भारी नुकसान होने की संभावना रहती है।
Amit Spinning
- शेयर भाव – 0.95 रुपए
- 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर – 1.92 रुपए
- 52 हफ्तों का निचला स्तर – 0.87 रुपए
- कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण – 3.91 करोड़ रुपए
क्या करती है कंपनी
अमित स्पिनिंग कोह्लापुर, महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले अमित ग्रुप की एक कंपनी है। यह कंपनी टेक्सटाइल कारोबार से जुड़ी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कॉटन यार्न, निट वियर प्रोडक्ट आदि हैं। साथ ही कंपनी केमिकल के कारोबार में भी है।
अगली स्लाइड में जानिए अगली कंपनी के बारे में