नई दिल्ली: बैंक से जुड़ा आधार, चेक बुक भरने में सावधानी या बिना कार्ड के ATM से पैसा निकालने की जानकारी आपको एक ही खबर में मिल जाए तो आप क्या कहेंगे। हम आपके काम की सबसे खास बातों की राउंडअप न्यूज दे रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी दूसरी साइट या URL पर जाने की जरूरत नहीं। खबर इंडिया टीवी के इस न्यूज पैकेज में उन तमाम दुविधाओं का हल मौजूद है जिससे आम तौर पर सामान्य लोग अक्सर जूझते हैं। तो पढ़िए यह खास खबर।
बिना कार्ड के ATM मशीन से निकलेगा पैसा जाने कैसे
चाहे अपने खाते की राशि जाननी हो या उसे निकालना हो इसके लिए अभी तक आपको ATM कार्ड की दरकार होती थी, लेकिन कोई अगर आपसे कहे कि बिना कार्ड के ATM मशीन आपको पैसे थमा देगी तो क्या कहेंगे। यूजर्स के बीच आम प्रचलन में आ चुका ATM कार्ड जो आपके अकाउंट में जमा पैसे में से कुछ राशि को किसी भी समय उपलब्ध कराने की गारंटी देता है, अब नई सौगात दे रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि भला ये कैसे होगा तो धीरज धरिए हम अपनी खबर में आपको विस्तार से बताएंगे कि आखिर बिना ATM कार्ड के आप पैसे कैसे निकाल सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर
अगली स्लाइड में जानिए ATM पर लिखे नंबरों का मतलब