Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. 3 से 5 लाख में बिक रही हैं ये शानदार कारें, जल्दी कीजिए

3 से 5 लाख में बिक रही हैं ये शानदार कारें, जल्दी कीजिए

नई दिल्ली: कार खरीदने की तमन्ना हर किसी की होती है। हर कोई चाहता है कि उसके दरवाजे भी एक चारपहिया खड़ी हो, लेकिन महंगाई के जमाने में कुछ लोग ‘कार के सफर ’ से

India TV Business Desk
Updated : June 20, 2015 17:33 IST
3 से 5 लाख में बिक रही...
3 से 5 लाख में बिक रही हैं ये शानदार कारें, जल्दी कीजिए

नई दिल्ली: कार खरीदने की तमन्ना हर किसी की होती है। हर कोई चाहता है कि उसके दरवाजे भी एक चारपहिया खड़ी हो, लेकिन महंगाई के जमाने में कुछ लोग ‘कार के सफर ’ से तौबा कर लेते हैं। लेकिन हम अपनी खबर में आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपके बजट की है बल्कि ये अत्याधुनिक फीचर और जरूरी साजोसामान से लैस हैं। मारूति सुजुकी से लेकर हुंडई आई-10 तक ऐसी पांच कारें हैं जो आपको 3 से पाच लाख के भीतर आसानी से उपलब्ध हैं, तो देर न कीजिए कहीं आपकी कार खरीदने की तमन्ना अधूरी न रह जाए।

car

Maruti Suzuki Alto K10

मेनुफेक्चर्र-            सुज़ुकी

इंजन-                  998 cc, CNG, 58 bhp @ 6000 RPM power

                         998 cc, Petrol, 67 bhp @ 6000 RPM power

क्लास                 सिटी कार और के कार

बॉडी स्टाइल          3/5 डोर हैशबैक और 3 डोर वैन

सिटिंग केपेसिटी     5 लोग

फूअल टाइप          पेट्रोल

माइलेज (ARAI)    20.2 kmpl

स्टीयरिंग टाइप     पॉवर स्टीयरिंग 

एक्स शोरूम कीमत

Maruti Suzuki Alto K10 LX   998cc Petrol, Manual, 24.07 kpl  3.14 lakhs

Maruti Suzuki Alto K10  LXi  998cc Petrol, Manual, 24.07 kpl 3.30 lakhs

Maruti Suzuki Alto K10  VXi  998cc Petrol, Manual, 24.07 kpl  3.46 lakhs

Maruti Suzuki Alto K10  VXi(O)  998cc Petrol, Manual, 24.07 kpl  3.66 lakhs

Maruti Suzuki Alto K10  LXi CNG 998cc Petrol, Automatic, 32.26  kpl 3.92 lakhs

Maruti Suzuki Alto K10  VXi AT 998cc Petrol, Automatic, 24.07 kpl 3.95 lakhs

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement