Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. 15,000 से कम की कीमत में है यह पांच बेहतरीन स्मार्टफोन्स

15,000 से कम की कीमत में है यह पांच बेहतरीन स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली: अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी में है और आपका बजट 15 हजार तक का है तो यह खबर है आपके काम की। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे

India TV Business Desk
Updated : June 18, 2015 22:41 IST
15,000 से कम की कीमत में है...
15,000 से कम की कीमत में है यह पांच बेहतरीन स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली: अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी में है और आपका बजट 15 हजार तक का है तो यह खबर है आपके काम की। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे पांच फोन के बारे में बताने जा रहे है जो 15,000 हजार से कम की कीमत पर उपलब्ध हैं। यह पांच ऐसे फोन है जो फीचर्स के मामले में किसी भी बड़े फोन को मात दें सकते है। इन सभी फोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ कैमरा लवर्स के लिए लाजवाब कैमरा भी मौजूद है।

आइए जानते है ऐसे पांच फोन के बारे में

smartphone

YU Yuphoria

यह स्मार्टफोन मई 2015 में लॉन्च हुआ है। इसका 5 इंच का स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड OS, v5.0.2 (Lollipop) पर काम करता है।
इसमें 1.2 GHz cortex A53का प्रोसेसर और 2GB RAM है। YU Yuphoria 16GB की इंटरनल के साथ आता है। कैमरे की बात की जाए तो 8MP LED फ्लैश के साथ है और फ्रंट कैमरा 5MP का है। इसकी बैट्री Li-Ion 2230 mAh की है जिसका 160 घंटों तक का स्टैंड बॉय टाइम देती है। इसकी डाइमंशन 142.4 x 73 x 8.2-9.35 mm और वजन 143 ग्राम है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।

अगली स्लाइड में जानिए और फोन के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement