नई दिल्ली: अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी में है और आपका बजट 15 हजार तक का है तो यह खबर है आपके काम की। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे पांच फोन के बारे में बताने जा रहे है जो 15,000 हजार से कम की कीमत पर उपलब्ध हैं। यह पांच ऐसे फोन है जो फीचर्स के मामले में किसी भी बड़े फोन को मात दें सकते है। इन सभी फोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ कैमरा लवर्स के लिए लाजवाब कैमरा भी मौजूद है।
आइए जानते है ऐसे पांच फोन के बारे में
YU Yuphoria
यह स्मार्टफोन मई 2015 में लॉन्च हुआ है। इसका 5 इंच का स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड OS, v5.0.2 (Lollipop) पर काम करता है।
इसमें 1.2 GHz cortex A53का प्रोसेसर और 2GB RAM है। YU Yuphoria 16GB की इंटरनल के साथ आता है। कैमरे की बात की जाए तो 8MP LED फ्लैश के साथ है और फ्रंट कैमरा 5MP का है। इसकी बैट्री Li-Ion 2230 mAh की है जिसका 160 घंटों तक का स्टैंड बॉय टाइम देती है। इसकी डाइमंशन 142.4 x 73 x 8.2-9.35 mm और वजन 143 ग्राम है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
अगली स्लाइड में जानिए और फोन के बारे में