लंदन: यूनान के वित्त मंत्री यानिस वारफाकिफ ने कहा है कि इस बात की 100 प्रतिशत संभावना है कि रविवार को प्रोत्साहन पैकेज पर जनमत संग्रह होने के बाद एथेंस और उसके अंतरराष्ट्रीय रिणदाताओं के बीच समझौता हो जाएगा। वित्त मंत्री ने बीबीसी न्यूज को कल दिए एक साक्षात्कार में कहा, मतपेटी के जरिए हां या ना में परिणाम आने के बाद एक समझौता होगा।
उन्होंने कहा, यदि हां में परिणाम आता है तो एक खराब समझौता होगा, बैंक एक खराब समझौते के साथ खुलेंगे। यदि नहीं की जीत होती है तो हम एक अन्य समझौता करेंगे जो अधिक व्यवहारिक होगा। वारफाकिफ ने यूनानवासियों से अपील की कि वे रविवार को होने वाले जनमत संग्रह में ताजा प्रोत्साहन पैकेज के प्रस्ताव की शर्तें नहीं मानने के पक्ष में मतदान करें। यह जनमत संग्रह यूरो क्षेत्र में देश के भविष्य का फैसला कर सकता है।
वित मंत्री ने कहा कि यदि यूनान और कटौती करने तथा कर बढाने की बात मानने के पक्ष में फैसला देता है तो वह इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने पिछले पांच वर्षों में यूनान में लागू की जा रही मितव्ययता की नीति और अंतरराष्ट्रीय रिणदाताओं के साथ विस्तृत वार्ता की कड़ी निंदा की।