नई दिल्ली: देशभर के सांसदों और कारोबार जगत के प्रबल विरोध के बाद वित्त मंत्रालय ITR फॉर्म में संशोधन को तैयार हुआ और उसने उसने संशोधित ITR फॉर्म करदाताओं और अन्य लोगों के लिए जारी भी कर दिया।
अब नया फॉर्म भरना बेहद आसान है। इसमें न तो पहले के फॉर्म जितनी पेचीदगियां हैं और न ही इसमें अब आपको अनावश्यक जानकारियां भरनी होंगी। तो जानिए कैसे भरेंगे नया आईटीआर फॉर्म।
अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे भरे नया आईटीआर फॉर्म