नई दिल्ली: स्पोर्ट्स कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी फेरारी ने अपने चर्चित केलीफोर्निया मॉडल का नया संस्करण केलीफोर्निया टी (California T) बुधवार को बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 3.4 करोड़ रुपए है।
इस नए संस्करण में वी8 इंजिन लगा है। फेरारी के ब्रिकी प्रमुख आरेलियन सुआवर्ड ने कहा कि कंपनी को नए मॉडल के लिए आठ बुकिंग मिली है जहां लगभग 50 कारें पहले ही बिक चुकी हैं।
कंपनी को उम्मीद है कि वह इन इस मॉडल की कार की आपूर्ति अगले तीन चार महीने में करने लगेगी।
देखिए तस्वीरें
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो