Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार: एफएंडओ परिपक्वता से उतार-चढ़ाव की संभावना

शेयर बाजार: एफएंडओ परिपक्वता से उतार-चढ़ाव की संभावना

मुंबई: शेयर बाजार में आगामी सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्वता को लेकर उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। मई माह का एफएंडओ सौदा गुरुवार, 28 मई को परिपक्व होगा। इसके अलावा 2014-15

IANS
Published : May 24, 2015 10:55 IST
एफएंडओ सौदों की...
एफएंडओ सौदों की परिपक्वता बाजार में ला सकती है बड़ी हलचल

मुंबई: शेयर बाजार में आगामी सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्वता को लेकर उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। मई माह का एफएंडओ सौदा गुरुवार, 28 मई को परिपक्व होगा। इसके अलावा 2014-15 के पूरे कारोबारी वर्ष के और चौथी तिमाही के कंपनी के परिणामों का भी शेयर बाजारों पर प्रभाव रहेगा।

अगले सप्ताह निवेशकों की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और तेल की कीमतों पर भी बनी रहेगी।


कंपनियों द्वारा 2014-15 की चौथी तिमाही और 2014-15 कारोबारी वर्ष की पूरी अवधि के परिणामों की घोषणा का दौर जारी है। इस दौरान खास शेयरों में उनके परिणामों और भावी आय के अनुमानों के आधार पर विशेष गतिविधि देखी जा सकती है।

सोमवार को कैनरा बैंक और एस्सार ऑयल, मंगलवार को सुवेन लाइफ साइंसेज, टाटा मोटर्स, आईडीबीआई बैंक और भेल, बुधवार को एसजेवीएन और टाटा कम्युनिकेशंस, गुरुवार को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन और पावर ग्रिड और शुक्रवार को एनटीपीसी, पीवीआर, सेल और सुजलॉन एनर्जी अपने परिणामों की घोषणा करेगी।

निवेशकों की निगाह अगले सप्ताह मानसून की प्रगति पर भी टिकी रहेगी। मानसून के इस बार समय पर आने का अनुमान है, लेकिन भारत मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक इस बार मानसून में औसत से कम बारिश होगी।

बुधवार 27 मई को जी-7 देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर तीन दिवसीय बैठक शुरू करेंगे, जिसमें वैश्विक वित्तीय स्थिति, नियमन, विकास और व्यापार पर चर्चा होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement