Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. ग्रीस पर EU की शिखर बैठक रद्द, सहायता का प्रस्ताव अधर में

ग्रीस पर EU की शिखर बैठक रद्द, सहायता का प्रस्ताव अधर में

ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ ने ग्रीस के मुद्दे पर अपने 28 देशों की शिखर बैठक आज रद्द कर दी इस बैठक में यह निर्णय किया जाना था कि यूनान को यूरोप की एकल मुद्रा यूरो में बनाए

India TV Business Desk
Updated : July 13, 2015 9:37 IST
अधर में लटका ग्रीस का...
अधर में लटका ग्रीस का राहत पैकेज!

ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ ने ग्रीस के मुद्दे पर अपने 28 देशों की शिखर बैठक आज रद्द कर दी इस बैठक में यह निर्णय किया जाना था कि यूनान को यूरोप की एकल मुद्रा यूरो में बनाए रखा जाय या नहीं। इस बीच साझा यूरो मुद्रा प्रणाली वाले देश यूनान को लेकर बंटे हुए हैं और वहां वित्तीय सुधारों के बदले उसे कर्ज सहायता देने के मुद्दे पर प्रस्ताव पर सहमति बनाने का प्रयास चल रहा है। 

इस शिखर बैठक को यूनान को संकट से बाहर निकालने के आखिरी मौके के रूप में बताया जा रहा था, लेकिन यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों के बीच रात भर चाली बैठक में यूनान की वामपंथी सरकार पर भरोस नहीं बन पाने की वजह से शिखर बैठक टाल दी गयी। यूरोजोन के वित्त मंत्री आज फिर बातचीत कर रहे हैं। 

यूनान में पूंजी नियंत्रण लागू होने से वहां के लोगों की मुश्किलें बढ रही हैं। आशंका है कि उसके बैंक कुछ दिनों में डूब जाएंगे। यूरोपीय संघ की शिखर बैठक रद्द किए जाने के बावजूद यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों के नेताओं की बैठक आज ब्रसेल्स में होनी थी।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ट्विटर पर कहा,  मैंने ईयूसीओ (यूरोपीस संघ की शिखर वार्ता) आज निरस्त कर दी है।यूरोशिखर बैठक 1600 बजे शुरू होगी और यूनान पर हमारी बात पूरी होने तक चलेगी।

इसे भी पढ़े।

डिफाल्ट होने के बाद ग्रीस के सामने हैं अब ये विकल्प

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement