नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने जरूरी कामों को करना भूल जाते हैं। साथ ही दूसरे लोगो को जो काम हमने सौपे होते हैं वे हुए या नहीं इसका फॉलो अप लेना भी भूल जाते हैं। समय बीतने के बाद जब कोई हमसे या हम किसी से काम के विषय में पूंछते हैं तो जबाव एक सा ही होता है “ओह मैं भूल गया” । लेकिन इस समस्या से ग्रसित आप अकेले नहीं है। आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है मोबाइल एप पोलाइट रिमाइंडर।
कैसे काम करेगा एप
कभी-कभी किसी काम को भूलना खराब नहीं होता, लेकिन अगर इसकी आदत पड़ जाए तो यह काफी गंभीर रुप ले लेता है और ऐसे में हम अपना काफी नुकसान भी कर बैठते हैं। पोलाइट रिमाइंडर एप सेट किए गए टाइम के मुताबिक आपको या सामने वाले व्यक्ति को निश्चित समय बाद अपने आप मैसेज भेजना शुरु कर देगा। जो आपको भूले हुए काम ही याद दिलाता रहेगा। यह एप बिजनेसमैन और सामान्य दोनों तरह के लोगों के निजी उपयोग के लिए बेहतर है।
उपभोक्ता एप से काफी खुश
इस एप का काफी दिनों से इस्तेमाल करने वाले बिजनेस एक्सीक्यूटिव सैम डेविस ने बताया कि पहले मैं अपने टीम मैंबर से साप्ताहिक रिपोर्ट मांगना भूल जाता था लेकिन अब हर शुक्रवार की सुबह ही मेरे मोबाइल से मेरे सभी टीम मेंबर के पास मैसेज चला जाता है कि उन्हें अपनी रिपोर्ट भेजनी है। सैम ने बताया कि उन्हें हैरान है कि अब मेरी टीम का हर सदस्य समय पर अपनी रिपोर्ट भी दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह एप वाकई में बेहतर काम करता है और उनके लिए लाभदायक है।
इस एप को डाउनलोड करने के लिए आप पोलाइट रिमाइंडर डॉट कॉम पर जा सकते हैं।