Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. यह एप आपको समय पर याद दिलाएगा कि अब आपको क्या करना है

यह एप आपको समय पर याद दिलाएगा कि अब आपको क्या करना है

नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने जरूरी कामों को करना भूल जाते हैं। साथ ही दूसरे लोगो को जो काम हमने सौपे होते हैं वे हुए या नहीं इसका फॉलो अप

India TV Business Desk
Updated : May 19, 2015 15:27 IST
भूलने की बीमारी दूर...
भूलने की बीमारी दूर करेगा पोलाइट रिमाइंडर, जानिए इस खास एप के बारे में

नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने जरूरी कामों को करना भूल जाते हैं। साथ ही दूसरे लोगो को जो काम हमने सौपे होते हैं वे हुए या नहीं इसका फॉलो अप लेना भी भूल जाते हैं। समय बीतने के बाद जब कोई हमसे या हम किसी से काम के विषय में पूंछते हैं तो जबाव एक सा ही होता है “ओह मैं भूल गया” । लेकिन इस समस्या से ग्रसित आप अकेले नहीं है। आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है मोबाइल एप पोलाइट रिमाइंडर। 

कैसे काम करेगा एप

कभी-कभी किसी काम को भूलना खराब नहीं होता, लेकिन अगर इसकी आदत पड़ जाए तो यह काफी गंभीर रुप ले लेता है और ऐसे में हम अपना काफी नुकसान भी कर बैठते हैं। पोलाइट रिमाइंडर एप सेट किए गए टाइम के मुताबिक आपको या सामने वाले व्यक्ति को निश्चित समय बाद अपने आप मैसेज भेजना शुरु कर देगा। जो आपको भूले हुए काम ही याद दिलाता रहेगा। यह एप बिजनेसमैन और सामान्य दोनों तरह के लोगों के निजी उपयोग के लिए बेहतर है।  

उपभोक्ता एप से काफी खुश

इस एप का काफी दिनों से इस्तेमाल करने वाले बिजनेस एक्सीक्यूटिव सैम डेविस ने बताया कि पहले मैं अपने टीम मैंबर से साप्ताहिक रिपोर्ट मांगना भूल जाता था लेकिन अब हर शुक्रवार की सुबह ही मेरे मोबाइल से मेरे सभी टीम मेंबर के पास मैसेज चला जाता है कि उन्हें अपनी रिपोर्ट भेजनी है। सैम ने बताया कि उन्हें हैरान है कि अब मेरी टीम का हर सदस्य समय पर अपनी रिपोर्ट भी दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह एप वाकई में बेहतर काम करता है और उनके लिए लाभदायक है।

इस एप को डाउनलोड करने के लिए आप पोलाइट रिमाइंडर डॉट कॉम पर जा सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement