Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एयर टिकट में तब्दील हो जाएगा रेल का वेटिंग टिकट

एयर टिकट में तब्दील हो जाएगा रेल का वेटिंग टिकट

नई दिल्ली: आपको दिल्ली से मुंबई जाना हो और आपका रेल टिकट कन्फर्म न हो रहा हो तो कोई भी धीरज खो देता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब आपका

Agency
Updated : June 09, 2015 19:14 IST
वेटिंग टिकट कन्फर्म न...
वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने पर रेलवे कराएगा हवाई यात्रा

नई दिल्ली: आपको दिल्ली से मुंबई जाना हो और आपका रेल टिकट कन्फर्म न हो रहा हो तो कोई भी धीरज खो देता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब आपका रेल यात्रा का टिकट ही हवाई सफर के लिए अपग्रेड हो जाएगा।  विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइस जेट रेलवे के साथ मिलकर जल्द ही एक ऐसी ही स्कीम लांच करने वाली है। कंपनी ने रेल यात्रियों की मुसीबत हल करने के साथ ही अपने लिए भी कारोबार का अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईआरसीटीसी के जरिए यदि आप टिकट कराते हैं और वेटिंग लिस्ट में वह टिकट कंफर्म नहीं होता है तो स्पाइस जेट की एयरलाइंस में आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा। इसके लिए आपको अपने रेल टिकट से कुछ अधिक राशि ही स्पाइस जेट को चुकानी होगी। हालांकि टिकट के अपग्रेडेशन के रेट निर्धारित नहीं होंगे और सीजन के आधार पर यह तय किए जाएंगे। जहां सामान्य दिनों में यह चार्ज काफी कम होंगे, वहीं त्योहारी सीजन पर यह दाम कुछ अधिक हो सकते हैं।

स्पाइस जेट के चेयरमैन और प्रमोटर अजय सिंह ने कहा, 'रेलवे में वेटिंग लिस्ट क्लीयर न होने पर यात्री हवाई सफर के लिए अपनी टिकट बुक करा सकेंगे।' जानकारों के अनुसार कंपनी का यह ऑफर यात्रियों के लिए तो एक बेहतर विकल्प की तरह है ही, वहीं कर्ज में डूबी कंपनी के लिए भी यह एक बेहतरीन फंडा साबित हो सकता है। इस स्कीम से रेलवे और एयरलाइंस कंपनी दोनों को मुनाफा होगा।

गौरतलब है कि कर्ज में डूबी स्पाइस जेट अपनी ब्रैंडिंग करने के लिए तमाम तरह के प्रयास करती रही है, लेकिन उसके इस प्रयोग से उसे खासी कमाई हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement