Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बिना नाम होता है लेन-देन,जानिए कैसे खुलता है स्विस बैंक में खाता

बिना नाम होता है लेन-देन,जानिए कैसे खुलता है स्विस बैंक में खाता

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों में खाता रखने वाले विदेशी नागरिकों स्नेह लता साहनी और संगीता साहनी (भारतीय महिलाए) के नाम सार्वजनिक किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विटजरलैंड के स्विस बैंक

India TV Business Desk
Updated on: May 26, 2015 15:06 IST

bn
नंबर से सारा लेन-देन-

बिना नाम वाले स्विस खातों से सारा लेन-देन उन नंबर के जरिए होता है, जिसे बैंक आपको मुहैया कराता है। हालांकि बिना नाम वाला खाता खोलना आसान नहीं होता है, इसमें काफी मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना होता है। आपको खुद बैंक में जाकर खुद से जुड़ी तमाम जानकारियां देनी होती हैं और आप ऐसे खातों को एक लाख डॉलर की न्यूनतम राशि से ही खोल सकते हैं। खाता धारक की जानकारी बैंक के चुनिंदा अधिकारियों के पास ही होती है।

कोई भी बालिग व्यक्ति खोल सकता है खाता-

ऐसा नहीं है कि सिर्फ व्यक्ति विशेष ही स्विस बैंकों में अपना खाता खोल सकते हैं। अगर आपकी उम्र 18 बरस से ऊपर है तो आप इसमें खाता खोलने के योग्य हैं। कोई भी भारतीय इसी तरह से अपना खाता खोल सकता है, लेकिन खाता खोलने के संबंध में अंतिम अधिकार स्विस बैंकों के पास ही होता है और वह खाताधारक की गहन जांच पड़ताल के बाद ही इसके लिए इजाजत देता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement