नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों में खाता रखने वाले विदेशी नागरिकों स्नेह लता साहनी और संगीता साहनी (भारतीय महिलाए) के नाम सार्वजनिक किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विटजरलैंड के स्विस बैंक में किस तरह से खाता खोला जाता है? वहां खाता खोलने की क्या प्रक्रिया होती है? क्या आपको खाते के लिए अपना नाम बताना जरूरी होता है या नहीं? क्या सामान्य आदमी भी खोल सकता है अपना खाता? हम अपनी खबर में आपके इन सभी सवालों के उत्तर देंगे।
कौन कौन से बड़े बैंक देते हैं सुविधा-
स्विस बैंक में खाता खोलने से पहले आपको अपने विकल्प के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। विकी हाऊ में छपी एक खबर के मुताबिक साल 2011 के आंकड़ों के मुताबिक स्विटजरलैंड में करीब 312 बैंक और उनकी 3,382 शाखाएं थीं।
स्विटजरलैंड में यूबीएस एजी (यूनियन बैंक ऑफ स्विटजरलैंड) और क्रेडिट स्विस ग्रुप दो बड़े बैंक हैं। इसके अलावा रैफिंसन ग्रुप भी देश भर में 1200 स्थानों पर अपनी सेवाएं मुहैया करा रहा है। ये सभी बैंक स्टैंडर्ड अकाउंट की सुविधा देते हैं।
स्विटजरलैंड के क्षेत्रीय और स्थानीय बैंक आम तौर पर लैंडिंग (उधार) और ट्रेडिशनल (पारंपरिक) डिपाडिट अकाउंट की सुविधा देते हैं। स्विटजरलैंड में 13 प्राइवेट बैंक भी हैं जिनमें से अधिकांश सार्वजनिक रुप से सेविंग डिपाजिट के लिए आवेदन नहीं मांगते। ये आम तौर पर निजी क्लाइंट की संपत्तियों पर अपनी सुविधाओं का लाभ देते हैं।
ऐसे खुलता है स्विस बैंक में खाता-
अगर आप को किसी भी स्विस बैंक में खाता खोलना है तो आप उसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपके वैरिफिकेशन के लिए बैंक अपने कॉरेसपोंडेंस को आपके घर भेजकर अहम कागजात मंगवा लेता है। वहीं आप यह काम ईमेल के जरिए स्कैन कॉपी भेजकर भी कर सकते हैं। हां अगर अपना बिना नाम बताए खाता खोलना चाहते हैं तो आपको खुद स्विटजरलैंड जाना होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें प्रमाणित दस्तावेज मांगता है बैंक, बिना नाम के भी खुलता है खाता